बुधवार, 11 मार्च 2015

एप्प के इस्तेमाल से कमायें पैसा

अगर आप स्मार्टफोन यूज़र हैं तो एप्पस के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह खबर आपके लिये काफी फायदेमंद हो सकती है। 
जब से स्मार्टफोन का अविष्कार हुआ है तब से एप्पस ने इन पर सा कब्जा जमाया है कि अब तो ऐसा लगता है कि सॉंस लेने के लिये भी किसी दिन एप्प न बन जाय। खैर..! अभी हम आपको कुछ से एप्पस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सस्ता सामान खरीदने से लेकर आपको पैसा भी कमवाकर दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ एप्पस के बारे में :-
रेड लेज़र नाम का यह एप्प यह पता लगाता है कि जो सामान आप दुकान से खरीद रहे हैं क्या वह कहीं और सस्ता तो नहीं मिल रहा है। 
आपको करना सिर्फ यह है कि एप्प का बटन दबाकर उस सामान के बार कोड पर अपना स्मार्टफोन रखना है और फिर आप देखिये कि कैसे यह एप्प अपना काम करता है। 
वाउचर क्लाउड यह सुनिश्चित करता है कि कहीं आप कोई चीज यह सामान खरीदते समय किसी डिस्काउंट को मिस तो नहीं कर रहे हैं। आप इसके ब्राउज़र पर भी सामानों के डिस्काउंट को जान सकते हैं। 
वाट्सएप की मदद से आप पूरी दुनिया में कहीं भी फ्री एसएमएस भेज सकते हैं बशर्ते कि आप जिसे एसएमएस कर रहे हैं वह भी इंटरनेट पर कनेक्ट हो।
स्वैगबक्स नाम की एक वैबसाइट आपकी राय जानने के लिये आपको पैसा देती है। यह कमाई स्वैगबक पाइंट के रूप में होती है जिन्हें एकत्रित करने के बाद उनके बदले में किसी भी स्टोर से आप अपने लिये सामान खरीद सकते हैं। 
फील्डएजेंट भी एक वेबसाइट है जिसमें आपको कमाई का अवसर मिलेगा। यह वेबसाइट आपके प्रोडक्ट रिसर्च पर आपको पैसे देती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!