रविवार, 12 अप्रैल 2015

ban.jo बैंजो यानी द लाईव इंटरनेट

चाहे गेजेट शो के लाइव प्रसारण को देखना हो या इटली में फैली आग की त्वरित जानकारी, या आस्ट्रेलिया के हाइवे पर हुई कार भिड़ंत, दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली हर अच्छी-बुरी घटनाओं की त्वरित जानकारी पहुँचाने का काम करता है http://ban.jo/ बैंजो। रियल टाइम कवरेज देने के कारण यह सॉफ्टवेयर यूजर्स में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन एक वेब सॉफ्टवेयर आखिर इतनी वृहद जानकारी जुटाता कैसे है? दुनिया भर की तमाम सोशियल नेटवर्किंग (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाइन के अलावा रूस और चीन की भी सोशियल साइट्स) बैंजो http://ban.jo/ को ये तमाम जानकारियाँ उपलब्ध करवाती है। यानी इसने दुनिया के तमाम सोशियल मीडिया को एक मंच पर खड़ा कर दिया है। http://ban.jo/ बैंजों के संस्थापक व सीईओ डैमियन पैटॉन लॉसएंजलिस में पले-बढ़े हैं। नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करके सॉफ्टवेयर बिजनेस से जुड़े। 2009 में एयरपोर्ट पर पुराने दोस्त से मिले और व्यथित होकर बोले- ‘‘काश..! मेरे पास दुनिया भर का डाटा एकत्र करनेवाला कोई साधन होता।’’ यहीं से उन्होंने फ्रैंड-फाइंडिंग एप पियर कैम्पस’’ बनाया। 2010 में फंड तलाश रहे थे कि गुगल की एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और आठ लाख डॉलर कमाये। अप्रैल 2011 में कैलिफोर्निया स्थित अपने घर लौटने के बाद उन्होंने 72 घंटों में बैंजो http://ban.jo/ को बनाया। इस सॉफ्टवेयर को माइन ऑफ सोशल मीडिया’’ व इवेंट डिटेक्टशन इंजन’’ भी कहा जाता है। वे मानते हैं कि यह टेक्नोलॉजी एक प्लेटफॉर्म है, फाइनेंस सर्विसेज़, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, न्यूज़ एड मीडिया, पब्लिक हेल्थ आदि को प्रमोट करने का।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!