शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

सास हो तो ऐसी

पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। पत्नी सुबकते हुए बोली, 'काश मैंने अपनी मां की राय मानी होती और तुमसे शादी न की होती।'
पति : क्या ....? तुम्हारा मतलब तुम्हारी मां ने तुम्हें मुझसे शादी न करने की राय दी थी?
पत्नी : और नहीं तो क्या?
पति : हे भगवान ! और मैं आज तक उस औरत को कितना गलत समझता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!