मोबाईल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मोबाईल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015

Youtube के विडियो मोबाईल और कम्प्युटर से डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका

वैसे तो बहुत से तरीके और Sites हैं जहाँ से आप Youtube के Video को Download कर सकते हैं, लेकिन आज आपके लिये एक ऐसा तरीका है, जिसे करने के बाद आप अपने Computer  के साथ-साथ अपने Mobile से भी Youtube का कोई भी विडियो Download कर सकते हो- 
सबसे पहले Youtube पर जाकर कोई भी Video पर Click करें Video खुल जाने पर अब उसके URL में Youtube के पहले ss Type कर दें जैसे ये एक गाने का URL है http://www.youtube.com/watch?v=tuyiu5iVpYc अब इसमें आपको बस Youtube से पहले ss Type करना है तब आपका URL हो जायेगा-http://www.ssyoutube.com/watch?v=tuyiu5iVpYc ऐसा करने से आप Youtube के Video को अलग-अलग Farmet में Save कर सकते हैं और अगर आप अपने Mobile से Youtube के Video को Save करना चाहते हैं तो आपके Mobile में इस Video का URL होगा- http://www.m.youtube.com/watch?v=tuyiu5iVpYc इसमें आपको m की जगह बस ss Video करना है और Ok का Button दबाना हैं ऐसा करते ही आप Mobile से भी Youtube के Video को Download कर सकते हैं।

अपने मोबाईल से दूसरे मोबाईल में बैलेंस ट्रांसफर कैसे करें?

आज के समय में मोबाईल सबकी अभिन्न अंग बन गया है। चाहे छोटा हो या बड़ा, हर व्यक्ति मोबाईल का इस्तेमाल करता है। मोबाईल के सहारे ही हम घर से दूर रहकर परिवार के लोगों एवं मित्रों से सुख-दुख बातें कर पाते हैं, लेकिन यह तब संभव है, जब तक की मोबाईल में बैलेंस रहता है। वैसे तो रिचार्ज करने की सुविधा हर जगह उपलब्ध है, परंतु कभी-कभी मोबाईल का बैलेंस ऐसी स्थान पर खत्म होता है, जहाँ पर मोबाईल रिचार्ज करने की कोई सुविधा नहीं होती है। इसी परेशानी से छुटकारा हम और आप अब आसानी से पा सकते हैं। एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल में बैलेंस ट्रांसफर करके। हम जब चाहें अपने मोबाईल से बैलेंस अपने मित्र या किसी रिश्तेदार के मोबाईल में अपना बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी बहुत आसानी से। 
लेकिन…इसके सुविधा को पाने के लिये थोड़ा सा शुल्क भी अदा करना होगा। इस सुविधा के जरिये हम 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है। बशर्ते दोनों नंबरों का नेटवर्क एक ही होना चाहिये। आपके लिये एक आसान सा ट्रिक, जिससे आप एक मोबाईल का बैलेंस दूसरे मोबाईल में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। 

अगर आपके पास एयरटेल का सिम हैं तो आप अपने मोबाईल से *141# डॉयल करें और सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये किसी भी एयरटेल नेटवर्क पर 5 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। एयरटेल नेटवर्क पर बैलेंस ट्रांसफर करने के लिये आपको 2 या 4 रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा। 

अगर आपके पास aircel का सिम हैं तो आप किसी भी aircel नेटवर्क पर 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। बैलेंस ट्रांसफर करने के लिये आपको अपने Aircel सिम से *122*666# डॉयल करना होगा। नंबर डॉयल करने के बाद वह नंबर डालें जिस नंबर पर आपको बैलेंस ट्रांसफर करना है। 

अपने Idea नंबर से दूसरे आईडिया नंबर पर बैलेंस ट्रांसफर करने के लिये आपको एक मैसेज टाइप करना होगा- GIVE (space) Mobile Number (space) Amount लिखकर 55567 पर भेज दें। जैसे GIVE 9852XXXXXX 50 लिख कर 55567 पर SMS करना है। ऐसा करते ही उस मोबाईल नंबर पर उतने रुपये का बैलेंस ट्रांसफर हो जायेगा। 

अगर आपके पास BSNL का सिम हैं तो उसमें भी आपको बी.एस.एन.एल. नेटवर्क पर बैलेंस ट्रांसफर करने के लिये मैसेज बॉक्स में जाकर एक मैसेज टाइप करना पड़ेगा, जिसमें आपको लिखना है- GIFT <SPACE> AMMOUNT <SPACE>MOBILE NUMBER लिखकर 53733 पर मैसेज भेज दें, इतना करते ही आपका बैलेंस उस BSNL नंबर पर ट्रांसफर हो जायेगा, जिसका कि आप मैसेज में लिखोगे। जैसा की- GIFT 50 9473XXXXXX 

अगर आपके पास रिलायंस gsm का सिम हैं तो बैलेंस ट्रांसफर करने के लिये आपको अपने रिलायंस मोबाईल से 367 नंबर डॉयल करना होगा और निर्देशों का पालन करते हुये आगे बढ़ना होगा। डिफ़ॉल्ट पिन के रूप में आपको 1 दबाना होगा। ऐसा करते ही आपका बैलेंस उस रिलायंस नंबर पर ट्रांसफर हो जायेगा, जो नंबर आप टाइप करेंगे। 

Uninor का सिम इस्तेमाल करने वालों को Uninor नेटवर्क पर बैलेंस भेजने के लिये *202*mobile number*Ammount# लिखकर डॉयल करना होगा। ऐसा करते ही आपका बैलेंस उस नंबर पर ट्रांसफर हो जायेगा। 

अगर आपके पास VODAFONE का नंबर हैं तो आपको दूसरे वोडाफोन उपभोक्ता के नंबर पर बैलेंस ट्रांसफर करने के लिये *131*AMOUNT*MOBILE NUMBER (जिस पर बैलेंस भेजना हैं ) # डॉयल करना होगा। ऐसा करते ही VODAFONE उपभोक्ता के पास बैलेंस ट्रांसफर हो जायेगा।

गुरुवार, 15 मई 2014

उपयोगी बातें

कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में आपको और हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के समय यह बहुत मददगार साबित होगी।



मोबाईल इमरजेंसी नंबर
दुनिया भर में मोबाईल का इमरजेंसी नंबर 112 है । अगर आपका मोबाईल कवरेज एरिया से बाहर हैं तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च करें लें। मुख्य बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका की पैड लॉक हो।

मोबाईल की बैटरी में अभी जान अभी बाकी है
मोबाईल जब बैटरी लो दिखाये और उस दौरान आपको जरुरी कॉल करनी हो, ऐसे में आप *3370# डॉयल करें, आपका मोबाईल फोन फिर से चालू हो जायेगा और आपका सेलफोन बैटरी में 50% का इजाफा दिखायेगा। मोबाईल का रिजर्व स्टॉक दोबारा चार्ज हो जायेगा, जब आप अगली बार मोबाईल को हमेशा की तरह चार्ज करेंगे।

मोबाईल चोरी होने पर
मोबाईल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरुरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने का जिससे चोर उसका दुपयोग न करें सके । अपने फोन के सीरयल नंबर को चेक करने के लिये *#06# दबायें। इसे दबाते ही आपके मोबाईल स्क्रीन पर 15 डिजिट का एक कोड नंबर आयेगा। इसे अपनी डायरी में नोट करें सुरक्षित रख लें। जब कभी आपका फोन खो जाये, उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्डसेट को लॉक करें देगा।

कार की चाभी खो जाने पर
अगर आपकी कार की “रिमोर्ट-कीलेस-इंट्री’’ है, और गलती से कार की चाभी कार में बंद रह गयी है और दूसरा चाभी घर पर है तो आपका मोबाईल काम आ सकता है। घर में किसी व्यक्ति के मोबाईल फोन पर कॉल करें। घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाईल को होल्ड रखकर कार की चाभी के पास ले जायें और चाभी के अनलॉक बटन को दबाये साथ ही आप अपने मोबाईल फोन को कार दरवाजे के पास रखें, दरवाजा खुल जायेगा।

मोबाईल से मोबाईल में बैलेन्स ट्रान्सफर

जरुरत पड़ने पर आप कोई भी मोबाईल कम्पनी का बैलेन्स ट्रान्सफर करें अपने करीबियों, परिचितों या अन्य व्यक्तियों की मोबाईल बैलेन्स ट्रान्सफर द्वारा करके मदद करें सकते हैं, बशर्ते दोनों मोबाईल समान नेटवर्क द्वारा संचालित हो रहा हो। लगभग अधिकाँश मोबाईल कम्पनियों ने एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल में बैलेन्स ट्रान्सफर करने की सुविधा प्रदान करें रखी है। इसके लिये आपको प्रत्येक मोबाईल कम्पनियों द्वारा तयशुदा निर्देशित मापदंडों को अपनाना पड़ेगा–

TATA DOCOMO

(Mobile to Mobile Balance Transfer On TATA DOCOMO Network ) SMS कीजिये– 
BT बैलेन्स प्राप्त करने वाला मोबाईल नम्बर और राशि को 54321 पर कीजिये ।
जैसे– 9000000000 पर 50 रुपये का बैलेन्स ट्रान्सफर करने के लिये टाइप करें– 
BT 9000000000 50 और सेंट कीजिये– 54321 पर।
नोट– हर ट्रान्सफर पर एक रुपये का सर्विस चार्ज कटेगा।

AIRTEL

(Mobile to Mobile Balance Transfer On AIRTEL Network )
अपने एयरटेल मोबाईल से *141# नम्बर पर डॉयल करें और बताये जाने वाले निर्देश का पालन करें।
AIRCELL
(Mobile to Mobile Balance Transfer On AIRCELL Network )
बैलेन्स ट्रान्सफर करने के लिये अपने एयरसेल फोन से *122*666# डॉयल करें और निर्देशों का पालन करें।
नोट– 1. हर ट्रान्सफर पर एक रुपये सर्विस चार्ज कटेगा।
2. दिनभर में केवल एक बार और प्रीपेड सर्विस वाले मोबाईल के बीच ही बैलेन्स ट्रान्सफर हो सकता है।

B.S.N.L.

(Mobile to Mobile Balance Transfer On B.S.N.L. Network)
आपको सिर्फ एक SMS भेजना होगा।
टाइप करें– GIFT बैलेन्स प्राप्त करने वाला– मोबाईल नम्बर, राशि और 53733 पर भेज दें। 
जैसे– 9000000000 पर 50 रुपये का बैलेन्स ट्रान्सफर करने के लिये टाइप करें– GIFT 9000000000 50 और 53733 पर SMS कीजिये।

VODAPHONE

(Mobile to Mobile Balance Transfer On VODAPHONE Network ) वोडाफोन से वोडाफोन में बैलेन्स ट्रान्सफर करने के लिये डॉयल करें *131*राशि* राशि प्राप्त करने वाला मोबाईल नम्बर#।
जैसे– 9000000000 पर 50 रुपये का बैलेन्स ट्रान्सफर करने के लिये डॉयल करें *131*50* 9000000000#
नोट– हर ट्रान्सफर पर दो से चार रुपये सर्विस चार्ज कटेगा।

IDIA

(Mobile to Mobile Balance Transfer On IDIA Network )
आइडिया से आइडिया में बैलेन्स ट्रान्सफर करने के लिये एस.एम.एस. टाइप करें–
SMS GIVE बैलेन्स प्राप्त करने वाला मोबाईल नम्बर और राशि+ 55567 पर कीजिये।
जैसे– 9000000000 पर 30 ररुपये का बैलेन्स ट्रान्सफर करने के लिये एस.एम.एस. टाइप करें– GIVE 9000000000 30 और 55567 पर एस.एम.एस. कीजिये।
(विशेष- बड़ा बैलेन्स ट्रान्सफर करने के पहले बहुत कम राशि को ट्रान्सफर करके चेक करें लें।)

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!