अ— देवनागरी वर्णमाला का पहला अक्षर स्वर वर्ण, इसका उच्चारण कंठ से होता है। सभी व्यंजन वर्णों का उच्चारण ‘अकार’ युक्त होता है, जैसे ‘क्+अ=क, ख्+अ=ख इत्यादि। निषेध, अभाव तथा विपर्याय के अर्थ में इसका प्रयोग उपसर्ग की तरह होता है, जैसे ‘अनींदा, अबोला, अगम’। जब किसी व्यंजन का उच्चारण इसके बिना होता है तब वह हल् कहलाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें