गुण्डरदेही के महिला सशक्तिकरण से प्रेरणा लेनी चाहिए
संयुक्त देयता समूह का सम्मेलन 1500 महिलाओं ने दी भागीदारी
6 महिलाओं का हुआ सम्मान


शमशाद बेगम ने बतलाया कि नाबार्ड के सौजन्य से ऐसी खेती हर मजदूर महिलाएँ जो अधिया, रेगहा, कट्टू में खेत लेकर किसानी कार्य करती हैं उन्हें संगठित व चिन्हित कर कम से कम 04 अधिकतम 10 की संख्या में समूह बनाकर जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्यादित दुर्ग-गुण्डरदेही की मदद से प्रति एकड़ 4600 रूपये का ॠण उपलब्ध कराया जा रहा है। सन् वर्ष 2011 में 56 समूहों का गठन कर बैंक से 44 लाख रूपये का ॠण दिलवाया गया था जिसकी ॠण वापसी 100 प्रतिशत रही । वर्ष 2011 में 262 समूहों का गठनकर बैंक द्वारा 227 समूहों को 1,83,36,300 रूपये का ॠण दिया गया है जो कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए उचित माध्यम व पहल है जिसके लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक गुण्डरदेही, सिकोसा, अर्जुन्दा बधाई के पात्र हैं।

श्री सोहन पोटाई सांसद कांकेर ने कहा महिलाओं की जागरूकता के कारण ही शराब बंदी पर अंकुश लगा है और छत्तीसगढ़ शासन ने सख्त कदम उठाते हुए अवैध शराब बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है। वर्ष 2013 तक पूरे प्रदेश को संपूर्ण शराबबंदी व नशामुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। खेतीहर मजदूर महिलाओं के लिए जो समूह बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से बैंक के माध्यम से ॠण उपलब्ध कराया जा रहा है यह बहुत ही प्रशंसनीय है । इससे ये खेतिहर मजदूर महिलाएँ सूदखोरों के चँगुल से मुक्त रहेंगी और अपने आपको आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, इसे और बढ़ावा देने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर पहल करने की कोशिश करूँगा।
इस अवसर पर विभिन्न संयुक्त देयता समूहों को गुण्डरदेही, सिकोसा, अर्जुन्दा ब्रांचों के माध्यम से 10 लाख रूपये का ॠण अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। 6 सक्रिय महिलाओं को जिसमें माधुरी साहू हरियाली संयुक्त देयता समूह पैरी, द्रुपद कोसरे धनहा संयुक्त देयता समूह बोरगहन, शीतला संयुक्त देयता समूह सिर्राभांठा, पीलिया साहू किरण संयुक्त देयता समूह कजराबांधा, लक्ष्मी अग्रवाल चेतना देयता समूह खपरी-ब एवं श्रीमती शमशाद बेगम अध्यक्ष सहयोगी जनकल्याण समिति को कलेक्टर दुर्ग एवं अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एन. आर. साहू गुण्डरदेही, सिवाना जी, मारकण्डे जी ब्रांच मैनेजर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का सहयोग प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद जैन एवं आभार प्रदर्शन अश्वनी यादव ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें