रविवार, 10 जुलाई 2011

बाल-विवाह रोकथाम हेतु जनजागरण अभियान

बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रतिवर्ष 163 ग्रामों में महिला स्व-सहायता समूहों, मितानिनों, महिला कमाण्डो तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनजागरण अभियान समिति द्वारा चलाया जाता है, जिसमें घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक घर परिवार को लड़का-लड़की की शादी कम उम्र में नहीं करवाने या करने की सलाह दी जाती है तथा कम उम्र में शादी करने के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाता हैलघुनाटक, रैली के माध्यम से भी जागरूक करने का कार्य किया जाता है जिसमें बाल-विवाह प्रकरण में कमी आई है प्रयास सतत् जारी रहेगाग्राम-खपरी में एक परिवार ने जन-जागरण से प्रभावित होकर अपनी बेटी की मंगनी करने से इंकार कर वर पक्ष को वापस लौटाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!