शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

चाय में कीड़ा

चाय के कप में एक कीड़ा गिर जाता है ... तो कौन क्या करता है?
अंग्रेज : कप फेंक कर चल देता है।
अमेरिकन : कीड़े को निकाल कर चाय पी जाता है।
चीनी : कीड़ा निकाल कर खा जाता है और चाय फेंक देता है।
भारतीय : चाय अमेरिकन को बेच देता है और कीड़ा चीनी को और चाय का बड़ा कप ले आता है।
पाकिस्तानी
: भारतीय पर आरोप लगाता है कि तूने मेरी चाय में कीड़ा डाला। इस मुद्दे को कश्मीर से जोड़ता है और चीन से फौजी मदद मांगता है। और फिर चाय का एक और कप खरीदने के ए अमेरिका से कर्ज मांगता है ... और कर्ज लेकर हथियार खरीदता है। घुसपैठियों को हथियार देकर कश्मीर भेज देता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!