बालिका शिक्षा ध्यान केन्द्रित करते हुए गुण्डरदेही के 163 ग्रामों में ऐसी बालिकाओं को चिन्हित करवाने में सहयोग प्रदान किया गया जो किसी कारणवश शाला में दर्ज नहीं हो पाई थी। सन् 1996-1997, 1997-1998, 1998-1999, 1999-2000, 2000-2001, 2001-2002 इन छ: वर्षों में लगातार मुहिम को गति देते हुए तथा पालकों को प्रेरित करते हुए शिक्षकों के सहयोग से शत्-प्रतिशत बालिकाएँ शिक्षा प्राप्त करने हेतु शाला में दर्ज हो सकी और नारी शिक्षा के क्षेत्र में गुण्डरदेही विकासखण्ड को महत्वपूर्ण सफलता मिली ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें