रविवार, 10 जुलाई 2011

महिलाओं की सहभागिता से सामूहिक आदर्श विवाह का सफल आयोजन

दिनाँक 15 मई 2002 एवं 16 अप्रैल 2003 को हमारे विकासखण्ड में महिलाओं को प्रेरित कर उनकी ही सहभागिता से फिजुलखर्ची के विरूद्ध गुण्डरदेही के पावन धरा पर क्रमश: 11 जोड़े एवं 18 जोड़े वर-वधुओं का आदर्श विवाह सम्पन्न करवाकर समाज एवं प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी दर्ज हो पाई है। यह आयोजन चीर-स्मरणीय व विश्व के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गयाअब सभी महिलाओं ने हर साल ऐसे आयोजन करने हेतु संकल्प लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!