रविवार, 22 मार्च 2015
शनिवार, 21 मार्च 2015
सोमवार, 16 मार्च 2015
घर राखत छेना थोपना
घर राखत छेना थोपना : दुहरा लाभ लेना। (दोहरा लाभ लेना)
तोर इहाँ बहुरिया के बुध ला दूसर नइ पाए सुकालू, ओ तो घर राखत छेना थोपथे।
तोर इहाँ बहुरिया के बुध ला दूसर नइ पाए सुकालू, ओ तो घर राखत छेना थोपथे।
घर मा चूल्हा नइ बरना
घर मा चूल्हा नइ बरना : जेवन नइ बनना। (रसोई न बनना)
लइका के दुख ओला अइसे जीन डरिस के दू दिन तक ऊँकर घर चूल्हा नइ बरिस।
घर बिगाड़ना :
घर बिगाड़ना : (i) घर मा लड़ई करना नइते कराना। (घर में लड़ाई कराना या करना)
बारा कोस मा नउकरी करना अउ बँटवारा माँगना हा घर बिगाड़े के उदीम ताय।
(ii) काकरो बहू-बेटी ला गलत रद्दा मा ले जाना। (किसी की बहू-बेटी को गलत मार्ग पर ले जाना)
नउकर हा अपन मालकिन ला भगाके ओकर घर बिगाड़ दिस।
गुरुवार, 12 मार्च 2015
एक साथ जोड़ें कई कंप्यूटिंग डिवाइसेज
घरों और ऑफिस में एक से ज्यादा कंप्यूटर और कंप्यूटिंग डिवाइसेज होते हैं जिनके अलग डेटा और सेटिंग्स होते हैं कि कैसे आसान ऐक्सेस और शेयरिंग के लिए डेटा वगैरह को सिंक किया जा सकता है।
फाइल ऐक्सेस और शेयरिंग
दो कंप्यूटर्स के बीच फाइल शेयरिंग के दो तरीके होते हैं। यह वायरलेस या वायर्ड इंटरनेट से किया जा सकता है। दोनों का एक नेटवर्क में होना जरूरी है। फाइल और प्रिंट शेयरिंग, विंडोज कंप्यूटर्स में सेटिंग से और मैक में शेयरिंग इन सिस्टम प्रेफरेंस से की जा सकती है। उसके बाद फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद उनकी प्रॉपर्टीज ओपन करके नेटवर्क शेयर्ड कर सकते हैं। शेयर्ड फोल्डर नेटवर्क ड्राइव के सभी कनेक्टेड कंप्यूटर्स में दिखेंगे। वायर्ड फाइल शेयरिंग के लिए क्रॉसओवर ईथरनेट केबल से दो कंप्यूटर्स को कनेक्ट किया जा सकता है। अगर यह बहुत जटिल लग रहा है तो allwaysync.com से ऑलवे सिंक का फ्री वर्शन डाउनलोड करें। यह विंडोज में कई कंप्यूटर पर फोल्डर्स को सिंक कर सकता है।
एक कीबोर्ड और माउस से कई कंप्यूटर को कंट्रोल करना
www.synergy-project.org के फ्री सॉफ्टवेयर सिनर्जी से कई कंप्यूटर्स को एक ही कीबोर्ड और माउस से कंट्रोल किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर को हर सिस्टम पर इंस्टॉल करने के बाद कीबोर्ड और माउस वाले पीसी को सर्वर बनाया जा सकता है और दूसरे कंप्यूटर्स क्लायंट बनेंगे। इसके पूरा होने के बाद माउस को सभी स्क्रीन्स पर यूज किया जा सकता है और उनको कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें एक कंप्यूटर के टेक्स्ट को दूसरे में पेस्ट किया जा सकता है।
ब्राउजर कैसे करें सिंक
क्रोम, फायरफॉक्स या ओपेरा यूजर्स के लिए फ्री अकाउंट बनाना फायदेमंद होता है क्योंकि इससे एक ब्राउजर को कई डिवाइसेज पर यूज किया जा सकता है। इसमें सभी डिवाइस पर एक ही एकाउंट को यूज करना होगा। बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह अपने आप सिंक हो जाएंगे। अगर आपको सिंक सेटिंग नहीं देख रही है तोwww.ninite.com से सभी ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। अगर अलग अलग डिवाइस पर अलग अलग ब्राउजर यूज करते हैं तो उनको www.lastpass.com से लास्टपास लेना चाहिए। यह सभी पासवर्ड को सेव करता है और सभी डिवाइसेज के लिए याद रखता है।
एक साथ कई कंप्यूटर्स पर स्ट्रीमिंग
VLC मीडिया प्लेयर और इसके मल्टीकास्ट फीचर से आप आसानी से ऑडियो या विडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। VLC में एक बिल्ट-इन ऑप्शन है जिसमें मल्टिपल फाइल सिलेक्ट करके उसको एक नेटवर्क पर स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके लिए टॉप बार में मीडिया मेन्यू में स्ट्रीम सेलेक्ट करके विडियो फाइल को 'इन द डेस्टिनेशन' मेन्यू में जाकर ड्रॉपडाउन से HTTP सिलेक्ट करें और ऐड करके पोर्ट नंबर 8080 डालें। फिर दूसरे कंप्यूटिंग डिवाइस पर मीडिया में नेटवर्क स्ट्रीम ओपन करें और उसमें विडियो-ऑडियो स्ट्रीम करने वाले कंप्यूटर का IP पोर्ट नंबर सहित डालें। यहां यह बात ध्यान देनेवाली है कि स्ट्रीमिंग इंटरनेट से हो रही है इसलिए क्वॉलिटी आपके ब्रॉडबैंड पर डिपेंड करेगी।
फाइल ऐक्सेस और शेयरिंग
दो कंप्यूटर्स के बीच फाइल शेयरिंग के दो तरीके होते हैं। यह वायरलेस या वायर्ड इंटरनेट से किया जा सकता है। दोनों का एक नेटवर्क में होना जरूरी है। फाइल और प्रिंट शेयरिंग, विंडोज कंप्यूटर्स में सेटिंग से और मैक में शेयरिंग इन सिस्टम प्रेफरेंस से की जा सकती है। उसके बाद फोल्डर सिलेक्ट करने के बाद उनकी प्रॉपर्टीज ओपन करके नेटवर्क शेयर्ड कर सकते हैं। शेयर्ड फोल्डर नेटवर्क ड्राइव के सभी कनेक्टेड कंप्यूटर्स में दिखेंगे। वायर्ड फाइल शेयरिंग के लिए क्रॉसओवर ईथरनेट केबल से दो कंप्यूटर्स को कनेक्ट किया जा सकता है। अगर यह बहुत जटिल लग रहा है तो allwaysync.com से ऑलवे सिंक का फ्री वर्शन डाउनलोड करें। यह विंडोज में कई कंप्यूटर पर फोल्डर्स को सिंक कर सकता है।
एक कीबोर्ड और माउस से कई कंप्यूटर को कंट्रोल करना
www.synergy-project.org के फ्री सॉफ्टवेयर सिनर्जी से कई कंप्यूटर्स को एक ही कीबोर्ड और माउस से कंट्रोल किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर को हर सिस्टम पर इंस्टॉल करने के बाद कीबोर्ड और माउस वाले पीसी को सर्वर बनाया जा सकता है और दूसरे कंप्यूटर्स क्लायंट बनेंगे। इसके पूरा होने के बाद माउस को सभी स्क्रीन्स पर यूज किया जा सकता है और उनको कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें एक कंप्यूटर के टेक्स्ट को दूसरे में पेस्ट किया जा सकता है।
ब्राउजर कैसे करें सिंक
क्रोम, फायरफॉक्स या ओपेरा यूजर्स के लिए फ्री अकाउंट बनाना फायदेमंद होता है क्योंकि इससे एक ब्राउजर को कई डिवाइसेज पर यूज किया जा सकता है। इसमें सभी डिवाइस पर एक ही एकाउंट को यूज करना होगा। बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह अपने आप सिंक हो जाएंगे। अगर आपको सिंक सेटिंग नहीं देख रही है तोwww.ninite.com से सभी ब्राउजर के लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। अगर अलग अलग डिवाइस पर अलग अलग ब्राउजर यूज करते हैं तो उनको www.lastpass.com से लास्टपास लेना चाहिए। यह सभी पासवर्ड को सेव करता है और सभी डिवाइसेज के लिए याद रखता है।
एक साथ कई कंप्यूटर्स पर स्ट्रीमिंग
VLC मीडिया प्लेयर और इसके मल्टीकास्ट फीचर से आप आसानी से ऑडियो या विडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। VLC में एक बिल्ट-इन ऑप्शन है जिसमें मल्टिपल फाइल सिलेक्ट करके उसको एक नेटवर्क पर स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके लिए टॉप बार में मीडिया मेन्यू में स्ट्रीम सेलेक्ट करके विडियो फाइल को 'इन द डेस्टिनेशन' मेन्यू में जाकर ड्रॉपडाउन से HTTP सिलेक्ट करें और ऐड करके पोर्ट नंबर 8080 डालें। फिर दूसरे कंप्यूटिंग डिवाइस पर मीडिया में नेटवर्क स्ट्रीम ओपन करें और उसमें विडियो-ऑडियो स्ट्रीम करने वाले कंप्यूटर का IP पोर्ट नंबर सहित डालें। यहां यह बात ध्यान देनेवाली है कि स्ट्रीमिंग इंटरनेट से हो रही है इसलिए क्वॉलिटी आपके ब्रॉडबैंड पर डिपेंड करेगी।
Smartphone खरीदने के Smart Tipps
पिछले कुछ सालों में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट तेजी से बढ़ा है। अब अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको बहुत पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा। स्मार्टफोन खरीदते वक्त आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है।
बजट फोन खरीदने वाले ज्यादातर यूजर्स का यही मानना है कि सस्ते स्मार्टफोन दोगुनी कीमत पर मिलने वाले हाई एंड स्मार्टफोन्स से थोड़े कम पावरफुल हैं। यह सोच ग्राहक की उम्मीदें बढ़ा देती है, नतीजतन यूजर्स अपने फोन की शिकायत करते हैं। जहां श्याओमी रेडमी नोट और यूरेका ने महंगे स्मार्टफोन्स से फीचर्स के मामले में फासला कम किया है, वहीं ज्यादातर दूसरे बजट स्मार्टफोन हाई-एंड फोन के मुकाबले में कहीं नजर नहीं आते। सस्ते फोन में स्क्रीन रिजॉल्यूशन, प्रोसेसर टाइप और स्पीड, रैम, कैमरा क्वॉलिटी, बिल्ड क्वॉलिटी और बैटरी लाइफ जैसी चीजों पर ग्राहक को समझौता करना पड़ता है।
स्मार्टफोन की कीमत कम रखने के लिए मैन्युफैक्चर्स कुछ फीचर्स घटा देते ,हैं जो फोन खरीदते वक्त आपके ध्यान में भी नहीं आता। जैसे 4जीबी इंटरनल स्टोरेज में से आप असल में सिर्फ 2जीबी स्पेस ही इस्तेमाल कर पाते हैं। 4.7 इंच के स्क्रीन का रिजॉल्यूशन सिर्फ 800x480 पिक्सल्स होता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी या ब्लूटूथ नहीं होगा। इसके साथ ही कैमरे में ऑटोफोकस नहीं होने से भी आपको परेशानी हो सकती है।
कोई भी स्मार्टफोन चुनने से पहले हार्डवयेर स्पेसिफकेशन पर गौर करना चाहिए। बजट फोन का मतलब यह नहीं है कि यह एंट्री लेवल हार्डवेयर पर ही चलेगा। प्रोसेसर (ओक्टा कोर आसानी से उपलब्ध है), रैम (जितना ज्यादा उतना बेहतर) और स्टोरेज अवेलेबिलिटी को जरूर चेक करें। इसके अलावा डिस्प्ले साइज, रिजॉल्यूशन, कनेक्टिविटी ऑप्शन, बैटरी कैपेसिटी का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी।
मार्केट में एंड्रॉयड, विंडोज फोन के साथ पुरानी ब्लैकबेरी डिवाइस भी अवलेबल है। इसलिए फोन खरीदने का फैसला करने से पहले उसका ऑपरेटिंग सिस्टम को जरूर समझें। आपको एंड्रॉयड या विंडोज फोन का पुराना वर्शन नहीं खरीदना चाहिए। ऐसे फोन से भी दूर रहना बेहतर है जिसके ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के बारे में चीजें साफ न हो। यह बात जरूर ध्यान रखें कि अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम्स की अलग-अलग हार्डवेयर जरूरतें होती हैं। जैसे लेटेस्ट एंड्रॉयड फोन के मुकाबले विंडोज फोन (8 और इससे ऊपर) के नए वर्शन में कम प्रोसेसर स्पीड चाहिए।
ज्यादातर स्मार्टफोन एक साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। हालांकि, अगर आपके घर के आसपास कोई सर्विस सेंटर ही न हो तो वॉरंटी यूजलेस हो जाती है। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सर्विस सेंटर की लोकशन देखें।
बुधवार, 11 मार्च 2015
एप्प के इस्तेमाल से कमायें पैसा
अगर आप स्मार्टफोन यूज़र हैं तो एप्पस के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह खबर आपके लिये काफी फायदेमंद हो सकती है।
जब से स्मार्टफोन का अविष्कार हुआ है तब से एप्पस ने इन पर सा कब्जा जमाया है कि अब तो ऐसा लगता है कि सॉंस लेने के लिये भी किसी दिन एप्प न बन जाय। खैर..! अभी हम आपको कुछ से एप्पस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सस्ता सामान खरीदने से लेकर आपको पैसा भी कमवाकर दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ एप्पस के बारे में :-
रेड लेज़र नाम का यह एप्प यह पता लगाता है कि जो सामान आप दुकान से खरीद रहे हैं क्या वह कहीं और सस्ता तो नहीं मिल रहा है।
आपको करना सिर्फ यह है कि एप्प का बटन दबाकर उस सामान के बार कोड पर अपना स्मार्टफोन रखना है और फिर आप देखिये कि कैसे यह एप्प अपना काम करता है।
वाउचर क्लाउड यह सुनिश्चित करता है कि कहीं आप कोई चीज यह सामान खरीदते समय किसी डिस्काउंट को मिस तो नहीं कर रहे हैं। आप इसके ब्राउज़र पर भी सामानों के डिस्काउंट को जान सकते हैं।
वाट्सएप की मदद से आप पूरी दुनिया में कहीं भी फ्री एसएमएस भेज सकते हैं बशर्ते कि आप जिसे एसएमएस कर रहे हैं वह भी इंटरनेट पर कनेक्ट हो।
स्वैगबक्स नाम की एक वैबसाइट आपकी राय जानने के लिये आपको पैसा देती है। यह कमाई स्वैगबक पाइंट के रूप में होती है जिन्हें एकत्रित करने के बाद उनके बदले में किसी भी स्टोर से आप अपने लिये सामान खरीद सकते हैं।
फील्डएजेंट भी एक वेबसाइट है जिसमें आपको कमाई का अवसर मिलेगा। यह वेबसाइट आपके प्रोडक्ट रिसर्च पर आपको पैसे देती है।
शुक्रवार, 6 मार्च 2015
Railway से संबंधित Complaint हेतु App
Railway ने Passengers की शिकायतों के लिये वेब portal और App लॉन्च किया है। इस portal या App पर Complaint करने के बाद Passenger उसका Status भी जान सकेंगे। वर्तमान में, Complaint और सुझाव की यह सुविधा English में उपलब्ध है।
इस Web Portal www.coms.indianrailways.gov.in और App की खासियत यह है कि इस पर संभावित Complaints के मुताबिक अलग-अलग विभाग के बारे में पहले से ही जानकारी दी गई है, यानी अगर Passenger को Seat की Complaint है, सफाई की या फिर Bed Roll की तो Passenger फौरन ही उसे Click कर सकता है। इसके अलावा Passenger को Train, Coach, PNR Number और तारीख आदि भी दर्ज करनी होगी। Complaint दर्ज करने के बाद Passenger को Complaint Number भी जारी किया जाएगा। यही नहीं, Passenger अगर अपनी Complaint को Track करना चाहेगा, तो वह भी उस Number के जरिए Track कर पाएगा।
इसके अलावा Passengers के लिये SMS के जरिए Complaint की सुविधा भी जारी रहेगी। Passenger चाहें तो Mobile Number 9717630982 पर अपनी Complaint चलती Train में भी SMS कर सकते हैं। इस Web Portal और APP में यह भी सुविधा है कि अगर कोई Passenger चाहे तो गंदगी आदि देखकर उसकी Photo खींचकर Upload भी कर सकता है।
=========================
APP गूगल प्ले से डाउनलोड करें।
गुरुवार, 5 मार्च 2015
Facebook के सरल Tips & Tricks सीखिये
Internet सामाजिक Networking Site Facebook दुनियाभर में अपना जादुई असर फैला चुकी है और ज्यादातर लोग इसके दीवाने बन चुके हैं। वैसे तो Facebook की शुरुआत मित्रों, सहकर्मियों, परिजनों के साथ-साथ नये लोगों से संपर्क बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए की गई थी, लेकिन अब यह सिर्फ लोगों के लिये संपर्क माध्यम मात्र नहीं रह गया है।
Facebook पर अब विभिन्न तरह की जानकारियाँ साझा की जाने लगी हैं जिसमें विपणन, Brand-Promotion, नौकरी के विज्ञापन, Dating और शादी का प्रस्ताव के साथ-साथ कई तरह के प्रचार-प्रसार अभियान शामिल हैं। दुनियाभर के लोगों में Facebook का बहुत ही ज्यादा उन्माद है। लोग Facebook के इतने आदी हो चुके हैं कि इस पर Update और Chanting में घंटों तल्लीन रहते हैं। यही वजह है कि अब कई दफ्तरों में इसके लिये पाबंदी या विशेष नियम लागू किये जा रहे हैं।
अगर आप भी सामाजिक Networking Site Facebook का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी सामान्य जानकारी जरुर होगी, जैसे Status Update करना, दोस्ती का अनुरोध भेजना, किसी को मित्र सूची में जोड़ना या हटाना, Facebook Wall, Profile आदि की जानकारी। हालाँकि Facebook पर इसके अलावा भी कई और अलग-अलग विषय वस्तु है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। कुछ उपयोगी और दिलचस्प Facebook जानकारियाँ-
Facebook पर पसंद के Button हर जगह मौजूद रहता है, लेकिन अगर आप चाहें, तो Post पसंद नहीं आने पर पसंद की तरह ही नापसंद का Button भी जोड़ सकते हैं। वैसे तो आमतौर पर Comment के जरिये भी अपनी राय व्यक्त की जा सकती हैं लेकिन सोचिये कितना अलग और मजेदार अनुभव होगा, कि आपके Status Update या आपकी Share की गई सामग्री को आपके दोस्त पसंद न आने पर नापसंद कर सकें।
बस इसके लिये जरुरी है Status Magic Facebook App जो आपके Facebook Account में एक Dislike Button बटन जोड़ देता है। इतना ही नहीं, आप Love, Hate, Disagree या फिर Lol जैसी दूसरे Button भी जोड़ सकते हैं।
अगर आप नहीं चाहते हैं, कि कुछ लोग आपका Status Update देखें, तो “ What’s on your mind” बॉक्स के नीचे ‘Padlock’ Option पर Click करें। इससे एक Drop-down Menu आयेगा। इसमें ‘Customize’ Option Select करने से “Make this visible to” और “Hide From” जैसे Option आयेंगे। इस Option की मदद से आप कुछ चुनिंदा लोगों के साथ ही अपना Status Share कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आप Facebook पर Online रहते हुए भी चुनिंदा या सब लोगों को Offline नजर आयें, तो इसका भी तरीका है। अपने Monitor के दाहिनी ओर नीचे की तरफ मौजूद Chat Option पर जायें और Friends पर Click करें। इसके बाद एक छोटी Window खुलेगी, जिसमें आप Type कर एक नई List बना सकते हैं। उदाहरण के लिये Block List।
इस Block List नामक नई List में आप उन लोगों का नाम Select कर Drag कर सकते हैं जिनसे आप बात नहीं करना चाहते। इसके बाद आप अपने Status को इस खास Group के लिये Offline Set कर दें। इसके बाद आप Facebook पर तो होंगे, लेकिन इस Group को Online नजर नहीं आयेंगे।
आप Facebook पृष्ठ पर जाये बिना भी ‘Hellotxt’ की मदद से Facebook Status Update कर सकते है। ‘Hellotxt’ Facebook समेत कई सामाजिक और Networking Sites का Status Update करने में काम आता है।
‘Facebook Photo Album Down loader Face paid’ की मदद से आप अपने Friends की Facebook एल्बम, ईवेंट Album या फिर Group Album को सिर्फ एक Click की मदद से Download कर सकते हैं।
अगर Office के नियम आपको Facebook इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देते, लेकिन आपको Facebook इतना ज्यादा पसंद है कि Status Update और Like से अपने आपको दूर रख पाना मुश्किल होता है, तो इसका भी उपाय है। इस उपाय की मदद से आप Office में बैठकर भी Facebook का इस्तेमाल कर सकते हैं।
techhit.com Website FB Look नाम से एक छोटा-सा Toolbar Microsoft Outlook के साथ Integrated कर देती है। इसकी मदद से आप अपना Status Update कर सकते हैं, अपनी या किसी भी मित्र की FB Wall पर Post की गईं Photo, जानकारियाँ और Massage देख सकते हैं।
यह Facebook का एक नया Feature है और किसी भी Facebook पृष्ठ के Administrator के लिये बड़े काम की चीज है। Schedule Post की मदद से आप किसी भी Post को अपनी मर्जी से तय तारीख और समय पर Post कर सकते हैं, लेकिन यहाँ ये ध्यान रखना जरुरी है कि आप अगले छह महीने निश्चित समयावधि तक में ही किसी Post को Schedule कर सकते हैं।
Post Schedule करने के लिये आपको Status Bar के नीचे बने घड़ी के Icon पर Click कर Posting की तारीख और समय Set करना पड़ता है।
बुधवार, 4 मार्च 2015
Internet के सहारे गणित की उलझन सुलझायें
Internet पर बाकी विषयों की तरह ही गणित से भी जुड़ा ढेर सारा विषय वस्तु Website मौजूद हैं। विद्यार्थी अपने School-Collage की किताबों से मिली जानकारी को और मजबूत बनाने के लिये कुछ खास Internet Sites का इस्तेमाल कर सकते हैं, और हो सकता है कि रोचक ढंग से दी जानकारी के कारण गणित में दिलचस्पी पैदा हो जाये।
अगर विद्यार्थियों से ये पूछा जाय कि पढ़ाई में सबसे मुश्किल विषय क्या है? तो अधिकाधिक विद्यार्थी का एक ही जवाब होगा… “गणित”? असल में प्रत्येक विद्यार्थी की योग्यता अलग-अलग होती है और गुणा-भाग में सबकी दिलचस्पी नहीं होती। गणित… सूत्रों और नियमों का विषय है, जिसमें हर सवाल का रास्ता गणना और नियमों के जरिये ही निकलता है। ऐसे में बहुत से विद्यार्थी को गणित बड़ा ही मुश्किल लगता है। Internet पर ऐसी बहुत सारी Websites हैं, जो मुश्किल को आसान और गणित को दिलचस्प बना सकती हैं। ऐसी ही कुछ Website हैं :-
Middle School और आगे के विद्यार्थी के लिये
प्रोफेसर डी.पी. स्टोरी ने बीजगणित से संबंधित 10 पाठ Internet पर PDF की शक्ल में Download के लिये मुहैया कराये हैं। इनमें मुश्किल बीजगणित के अवधारणाओं को सीधे और सरल ढंग से समझाया गया है, जो गणित की बुनियादी जानकारी को मजबूत करते हैं। पाठ इस तरह लिखे गये हैं, जैसे प्रोफेसर साहब किताबी भाषा की बजाय बोलचाल की अंग्रेजी में पढ़ा रहे हैं। इन पाठों में अवधारणायें एक-एक कर साफ होते चले जाते हैं। चीजों को आसान बनाने के लिये ढेरों उदाहरण मौजूद हैं और हर परिभाषा को अच्छी तरह समझाया गया है।
Web Address- है : tinyurl.com/zlaypp
Nursery to Class12th तक के लिये
Discovery Channel की तरफ से चलाई जा रही इस Website पर विद्यार्थी की मदद के लिये विषय वस्तु की भरमार है। हर उम्र और हर बौद्धिक स्तर के विद्यार्थी के लिये इसमें कुछ-न-कुछ है। विद्यार्थी के अलावा बाकी लोग भी रोजमर्रा की जिंदगी के Calculation, रुपान्तरण आदि के लिये इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। Website की सामग्री को इसी तरह बाँटा भी गया है। Nursery से आठवीं तक के छात्रों के इस्तेमाल की चीजें एक खंड में हैं तो सामान्य गणित के नाम से एक अलग खंड है। बीजगणित, Plots & Geometry, Trigonometry & Calculus पर भी पूरे-के-पूरे खंड हैं, जो इन विषयों को विस्तार से समझाते हैं। Products, Factors, Calculus के Derivatives, Cylinders, Spheres... ज्यादातर मुश्किल गणितीय अवधारणाओं से जुड़े सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे।
Web Address है - है : webmath.com
Nursery to Collage के लिये
Doctor Math’s तैयार किये जाने की कहानी बहुत दिलचस्प है। गणित के कुछ विशेषज्ञों ने देखा कि जब विद्यार्थी शिक्षक से सवाल पूछते हैं तो उनके जवाब सिर्फ उन्हीं विद्यार्थी तक सीमित रहते हैं। उन्हें ख्याल आया कि अगर ऐसे सभी सवालों और जवाबों को एक जगह जमा कर Internet पर मुहैया करा दिया जाय तो ये दुनिया भर के विद्यार्थी के काम आ सकते हैं। बस “Math’s Forum” नाम की संस्था का बनाया यह मंच विद्यार्थी और शिक्षकों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हो गया और आज इसमें लाखों सवालों के जवाब एक ही जगह पर मौजूद हैं। “Dr. Math’s” की Site पर Class के हिसाब से चार हिस्सों में जानकारी मिलेगी - Alimentary School (प्राथमिक), Middle School, High School और Collage व उससे आगे।
Web Address है- Mathforum.org/dr.math
पूर्व माध्यमिक SCHOOL और आगे के विद्यार्थी के लिये
अमेरिका की Clark Univercity के प्रोफेसर डेविड ई. जॉयस ने trigonometry को आसान बनाने के लिये यह Website बनाई है। गणित पर केंद्रित दूसरी Website की ही तरह इसका Interface भी सीधा-सरल है, जिसमें अपने मतलब की चीज ढूँढने के लिये भटकने की जरूरत नहीं है। यहाँ Trigonometry का एक छोटा Course दिया गया है, जो कदम-दर-कदम आगे बढ़ता है। यह Website गणित पढ़ने वाले या इसमें दिलचस्पी रखने वाले हर शख्स के काम की है। यहाँ मौजूद सामग्री को Class के हिसाब से बाँटा नहीं गया है, बल्कि एक सामान्य विषय के रूप में लिया गया है। जितनी जिज्ञासा या जरूरत हो, उस हिसाब से पढ़ते रहिये । हर Chapter के आखिर में अगले Chapter के लिये Link दिया गया है, जिन्हें पढ़ते हुए आप धीरे-धीरे Course पूरा कर सकते हैं।
Web Address है - http://clarku.edu/~djoyce/trig/
Senior Class के लिये
California में Harlem-ad Collage की Website पर बीजगणित और Calculus में दिलचस्पी पैदा करने के लिये एक अलग भाग दिया गया है। यह Pre- Calculus (बीजगणित) के साथ शुरू करते हुए विद्यार्थी को धीरे-धीरे Calculus की जटिलताओं से परिचित कराता है। यहाँ मौजूद पाठ को पाँच हिस्सों में बाँटा गया है- Pre-Calculus, Single-variable Calculus, Multi-Variable Calculus, रेखीय बीजगणित और विभेदक समीकरण । सारा विषय वस्तु आसान भाषा में लिखे गये Tutorials की शक्ल में है। पहली बार Visit करते समय कुछ खास गणितीय Fonts जरूर Install कर लें, जो Website पर ही मौजूद हैं। बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह है कि इस Website की सारी सामग्री PDF के रूप में एकसाथ Download कर Computer में रखी जा सकती है।
Web Address है- http://math.hmc.edu/calculus/tutorials/
====================================
(Web Address Copy करके पेस्ट करें।)
मंगलवार, 3 मार्च 2015
आप भी मानेंगे कि नारियल है चमत्कारी।
हम सभी जानते हैं पूजन आदि कर्म में नारियल का महत्वपूर्ण स्थान है। किसी भी देवी-देवता की पूजा नारियल के बिना अधूरी ही मानी जाती है। क्या आप जानते हैं नारियल खाने से शारीरिक दुर्बलता एवं भगवान को नारियल चढ़ाने से धन संबंधी समस्यायें दूर हो जाती हैं।
यह भी एक तथ्य है कि महिलायें नारियल नहीं फोड़तीं। नारियल बीज रूप है, इसलिए इसे उत्पादन (प्रजनन) क्षमता से जोड़ा गया है। स्त्रियों बीज रूप से ही शिशु को जन्म देती है और इसलिए नारी के लिए बीज रूपी नारियल को फोड़ना अशुभ माना गया है। देवी-देवताओं को श्रीफल चढ़ाने के बाद पुरुष ही इसे फोड़ते हैं। नारियल से निकले जल से भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक भी किया जाता है।
नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है, जब भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर अवतार लिया तो वे अपने साथ तीन चीजें- लक्ष्मी, नारियल का वृक्ष तथा कामधेनु लाए। इसलिए नारियल के वृक्ष को कल्पवृक्ष भी कहते हैं। नारियल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों ही देवताओं का वास माना गया है। श्रीफल भगवान शिव का परम प्रिय फल है। नारियल में बनी तीन आँखों को त्रिनेत्र के रूप में देखा जाता है।
- नारियल की तासीर ठंडी होती है।
- ताजा नारियल कैलोरी से भरपूर होता है। इसमें अनेक पोषक तत्व होते हैं।
- नारियल के कोमल तनों से जो रस निकलता है उसे माड़ी (नीरा) कहते हैं उसे लज्जतदार पेय माना जाता है।
- सोते समय नारियल पानी पीने से नाड़ी संस्थान को बल मिलता है तथा नींद अच्छी आती है।
- जिन शिशुओं को दूध नहीं पचता उन्हें दूध के साथ नारियल पानी मिलाकर पिलाना चाहिये।
- शिशु को डि-हाइड्रेशन होने पर नारियल पानी में नीबू का रस मिलाकर पिलायें । नरियल का पानी हैजे में रामबाण औषधि है।
- नारियल की गिरी (खोपरा) खाने से कामशक्ति बढ़ती है।
- मिश्री के साथ खाने से गर्भवती स्त्री की शारीरिक दुर्बलता दूर होती है तथा बच्चा सुंदर होता है।
- सूखी गिरी खाने से आँख की रोशनी तथा गुर्दों के शक्ति मिलती है।
- पौष, माघ और फाल्गुन माह में नियमित सुबह गिरी के साथ गुड़ खाने से वक्षस्थल में वृद्धि होती है, शारीरिक दुर्बलता दूर होती है।
- इसके पानी में पोटेशियम और क्लोरीन होता है जो माँ के दूध के समान होता है।
- नारियल कठिनता से पचने वाला, वातशोधक, विष्टम्भी, पुष्टिकारक, बलवर्धक और वात-पित्त व रक्तविकार नाशक होता है।
श्रीफल शुभ, समृद्धि, सम्मान, उन्नति और सौभाग्य का सूचक है। सम्मान करने के लिए शॉल के साथ श्रीफल भी दिया जाता है। सामाजिक रीति-रिवाजों में भी नारियल भेंट करने की परंपरा है, जैसे बिदाई के समय तिलक कर नारियल और धनराशि भेंट की जाती है। रक्षाबंधन पर बहनें भाईयों को राखी बाँध कर नारियल भेंट करती हैं और रक्षा का वचन लेती हैं।
सोमवार, 2 मार्च 2015
E-mail ऐसे रोकें
ऐसा कम ही होता है कि आप किसी को गलत E-mail कर दें, लेकिन ऐसी गलती कभी-कभी हो भी जाती है। कभी आप भूल जाते हैं कि आपको किसी को E-mail करते समय CC में भी रखना था या जिसको E-mail कर रहे हैं उसको Gmail की ID पर नहीं बल्कि Office की E-mail आईडी पर E-mail करना था।
ऐसे स्थिति में आप क्या करते हैं? क्या आप जानते हैं कि आप ऐसे गलत E-mail को भेजने के बाद रोक भी सकते हैं।
अगर आप Gmail User हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। Gmail User’s E-mail भेजने के कुछ समय बाद तक अपने E-mail को रोक सकते हैं। इसके लिए निम्न Step पूरे करें-
Gmail पर Logion होने के बाद Screen के दायें ऊपर की ओर दिखाई देने वाले Gear Button को क्लिक करें।
यह Gear Button आपकी Google Plus Profile Image के ठीक नीचे दिखाई देता है, इसके Dropdown में से Setting चुनिये।
Gmail सेटिंग्स Option में जाकर आपको ऊपर की ओर कई सारे Features जैसे General, Labels, Inbox, Accounts, Chat, Themes दिखाई देते हैं।
यहाँ आपको 'Labs' Option पर Click करना है। इसके बाद Screen को Scroll करके नीचे की ओर जायें।
यहाँ भी आपको काफी सारे Option दिखाई देते हैं। Scroll करके आपको नीचे की ओर जाना है। यहाँ आपको अंतिम Option से पहले तीसरे नंबर पर 'Undo Send' दिखाई देगा।
इसी Option के सामने दो विकल्प Enable और Disble दिखाई देते है। आपको Enable पर क्लिक करना है।
इसके बाद Screen को नीचे की ओर Scroll करें और Save Changes बटन पर Click करें।
Save Changes पर Click करने के बाद, आप Inbox पर फिर से पहुँच जायेंगे। एक बार फिर पहला Step दोहरायें और Setting को चुनें। Setting पर Click करते ही आपके सामने Default 'General' Tab खुलेगा। Tab में नीचे Scroll करें और 'Undo Send' का देखें। इस पर Tick Mark मिलेगा।
इस Tick Mark के ठीक नीचे आप खुद चुन सकते हैं कि एक भेजे गये E-Mail को रोकने के लिये आपको कितना समय चाहिये।
यहाँ आपको 5 से लेकर 30 सेकेंड का समय मिलता है। एक बार आपने अपना समय चुन लिया हो, तो नीचे की तरफ Scroll करें और Save Changes पर क्लिक करें।
अब आप ऊपर निर्धारित किये गये समय तक अपना Mail रोक सकते हैं। आप जब किसी को E-Mail भेजते हैं तो आपके समाने तुरंत Undo Send का Option आ जाता है, जिसका आप निर्धारित समय के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
भारतीय गणना
आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!
-
भारत की आजादी के आंदोलन में सक्रिय योगदान देकर एवं तत्कालीन भारत में चल रहे राजनैतिक-सामाजिक परिवर्तन तथा आर्थिक मुक्ति आंदोलन में हिस्सा ले...