एक कंजूस करोड़पति सास ने अपने तीन दामादों की परीक्षा ली। वह नदी में कूद गई और बचाओ, बचाओ चिल्लाने लगी। पहला दामाद नदी में कूदा और उसे बचा लाया, सास ने खुश होकर
उसे बाइक दी। अगली बार दूसरे दामाद ने उसे बचाया तो ईनाम में स्कूटर मिला।
तीसरे की बारी आई, तो दामाद ने सोचा, मुझे साइकल से ज्यादा क्या मिलेगा, क्यों जान खतरे में डालूं। सास डूब गई। दुखी होकर दामाद घर वापस लौटा, ससुर को खबर दी। ससुर ने खबर
सुनकर दामाद को अपनी बीएमडब्ल्यू कार दे दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें