रविवार, 10 जुलाई 2011

महिला कमाण्डो की स्थापना :

शमशाद बेगम द्वारा ग्राम की तेज-तर्रार, सेवाभावी, कर्मठ, साहसी महिलाओं को चिन्हित कर प्रत्येक ग्राम की 04 से 05 महिलाओं को महिला कमाण्डो का नाम देकर महिला कमाण्डो की स्थापना सन् 2003 में की गई जो अपने-अपने ग्रामों में सामाजिक बुराईयों का खात्मा, अच्छाईयों को प्रोत्साहित करने एवं विभिन्न शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करती हैं । पूरे विकासखण्ड में इसकी संख्या 500 है जो साफ-सफाई, प्रसव, टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा देने का कार्य करती है एवं अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, बालविवाह रोकथाम, अतिक्रमण पर अंकुश लगाने हेतु रैलियों का आयोजन कर समझाइस देने का कार्य करती है, जिससे प्रभावित होकर तत्कालीन एस. पी. श्री दीपांशु काबरा दुर्ग ने इन्हें पुलिस मित्र बनाने की सहमति दी तथा जी-24 घण्टे छत्तीसगढ़ द्वारा महिला कमाण्डो की स्थापना एवं कार्यों से प्रभावित होकर शमशाद बेगम को ‘‘बिहान 2010 सम्मान’’ से 23 दिसम्बर 2010 को सम्मानित किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!