‘‘आपके रहते मै शिक्षा से वंचित क्यों रहूँ”
बहुत से ग्रामीण गरीब परिवार अपनी बेटी को मजबूरीवश नहीं पढ़ा पाते हैं, जिला साक्षारता समिति के नेतृत्व में ऐसी गरीब बालिकाओं की शिक्षा हेतु विकासखण्ड के 163 ग्रामों के बुद्धीजीवियों, दानदाताओं को प्रेरितकर गरीब बालिकाओं को गोद लेते हुए उनकी शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग जुटाकर 325 निर्धन बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित कराई गई इसके संदर्भ में जिला स्तर पर सम्मानित किया गया शाला अप्रवेशी बालक, बालिकाओं को शाला में प्रवेश दिलाने में सहयोग प्रदान किया गया। बालिका शिक्षा की यह ज्योति लगातार जलती रहे यह प्रयास सतत् जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें