रविवार, 10 जुलाई 2011

जन-जागरण अभियान निर्मल ग्राम

शासन के मंशानुसार गुण्डरदेही विकासखण्ड के 163 ग्रामों, बालोद के 90 ग्रामों, दक्षिण पाटन के 60 ग्रामों एवं डौण्डी लोहारा के 53 ग्रामों में स्व-सहायता समूहों, महिला कमाण्डों के माध्यम से ग्रामवासियों को बाहर खुले में शौच नहीं करने हेतु कहा गया तथा उसके दुष्परिणाम से अवगत करवाते हुये ग्रामवासियों को शुष्क शौचालय का निर्माण करवाने तथा उसका उपयोग करने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जिससे बहुत से ग्रामों में बाहर खुले मैदान में शौच नहीं करने का संकल्प लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!