शनिवार, 19 मार्च 2016

अधार कारड

तुलसीदास महराज अड़बड़ गियानी रिहिस..
पहलिच ले कहि दे रिहिस कि-

‘‘कलयुग केवल नाम अधारा’’
केहे के मतबल ये हाबे
कि कलजुग में जेखर नाम
अधार कारड
म जुँड़ जाही वोकरेच
जिनगी सुफल होही|


आधार कार्ड

बाबा तुलसीदास परमज्ञानी थे...
पहले ही बता गये थे कि-


कलयुग केवल नाम अधारा
अर्थात्... कलयुग में जिसका नाम
आधार कार्ड
में आ गया उसका ही
जीवन सफल होगा..!



गुरुवार, 17 मार्च 2016

बायोगैस प्लांट

अब किसी कीरसोई घरमें 4-5घंटे कोगैस सप्लाईमिल सकतीहै


केवल 3000 रु. खर्च करअब किसीकी रसोईघर में4-5 घंटेकी गैससप्लाई मिलसकता है।जी हॉं, हम बातकर रहेहैं, एकअनोखे गोबरगैस प्लांटकी जिसेडिजायन कियाहै श्रीकृष्णराजू ने। श्री राजू मुदिगिरीतालुका केडाराडहली मेंएक वरिष्ठपशु-चिकित्सकके रूपमें कार्यरतरहे हैंउन्हें नईतकनीकियों के विकास में भीकाफी रुचिहै।


इस कम लागतवालेबायोगैस प्लांटकी खासियतयह हैकि इसमेंएक बारकेवल एकबाल्टी गोबरकी आवश्यकताहोती है।इसे तैयारकरने केलिए केवलएक 11 फ़ीटलंबी, 7फ़ीट चौड़ी250 मि.मी. कीप्लास्टिक शीट तथा दो पीवीसीपाइप कीज़रूरत होतीहै। यानि टंकी बनानेके लिएगढ्ढा खोदनेकी ज़रूरतनहीं होती।टंकी कानिर्माण प्लास्टिकशीट द्वाराही कियाजाता है।गोबर-पानीके मिश्रणको पीवीसीपाइप द्वाराडाला जाताहै औरएक घंटेके बादमीथैन गैसका उत्पादनशुरु होजाता है, जो 4घंटों तकचालू रहताहै।

श्री कृष्णराजू केमुताबिक, बॉयोगैसके किसीअन्य प्लांटके निर्माणमें केवल20,000 रु. की आवश्यकताहोती है, जिसमें वार्षिकमेंटिनेंस लागत भी शामित होतीहै, परयह काफीसस्ती हैऔर इसकसंचालन काफीआसान हैऔर एकबार संस्थपितकरने केबाद इसे5-6 वर्षोंतक चालूरखा जासकता है।

श्री कृष्णराजू कहतेहैं किउनक मुख्यउद्देश्य वनोंकी रक्षाकरना है।यदि घरआरसीसी  निर्मित हो तो इस यूनिटको घरके छ्तपर रखाजा सकताहै। उन्होंनेइसे डाराडहलीके डी. एन .वीरेंद्रगौड़ा कीछत परस्थापित कियाहै। उन्हेंअपने गौशालेके गोबरसे प्रतिदिन5 घंटेका बायोगैसईधन प्राप्तहो जाताहै।
गैस का इस्तेमालकरने केबाद गोबरका उपयोगखाद केरूप मेंकिया जाताहै।
---------------------------------------------------------------------------------

इस बारे मेंविशेष जानकारीके लिएश्री कृष्णराजूसे इसनम्बर परसंपर्क कियाजा सकताहै
मोबाइल: 9448073711

रविवार, 13 मार्च 2016

सेहत के दोहे-90

हृदय रोग सेआपको, बचनाहै श्रीमान

सुरा, चाय याकोल्ड्रिंक, का मत करिये पान।।

सेहत के दोहे-88

जब भी लघुशंका करें, खड़े रहेयदि यार।

इससे हड्डी रीढ़की, होतीहै बेकार।।

सेहत के दोहे-89

सीतल, गर्म जलसे कभी, करिये मतस्नान।

घट जाता हैआत्मबल, नैननको नुकसान।।

सेहत के दोहे-87

मूली खाओ हरदिवस, करेरोग कानाश।

गैस और पाईल्सका, मिटजाये संत्रास।।

सेहत के दोहे-86

सौ वर्षों तकवह जिये, लेत नाकसे सांस।

अल्पकाल जीवें करें, मुँह सेश्वांसोच्छ्वास।।

सेहत के दोहे-85

चैत्र माह मेंनीम की, पत्ती हरदिन खाव।

ज्वर, डेंगू यामलेरिया, बारहमील भगाव।।

सेहत के दोहे-84

हृदय रोग, खॉंसीऔर आँवकरें बदनाम।

दो अनार खायेंसदा, बनेंगेबिगड़े काम।।

सेहत के दोहे-83

लौकी का रसपीजिये, चोकरयुक्त पिसान।

तुलसी, गुड़, सेंधानमक, हृदयरोग निदान।।

सेहत के दोहे-82

भोजन करके खाइये, सौंफ, गुड़और पान।

पत्थर भी पचजायगा, जानैसकल जहान।।

सेहत के दोहे-81

रोज मुलहठी चूसिये, कफ बाहर जाय।

बने सुरीला कंठभी, सबकोलगय सुहाय।।

सेहत के दोहे-80

दूषित पानी जोपिये, बिगड़ेउसका पेट।

ऐसे जल कोसमझिये, सौरोगों कागेट।।

सेहत के दोहे-79

नींबू पानी कासदा, करताजो उपयोग।

पास नहीं आतेकभी, यकृति-आंत केरोग।।

सेहत के दोहे-78

चोकर खाने सेसदा, बढ़तीतन कीशक्ति।

गेहूँ मोटा पीसिये, दिल मेंबढ़े विरक्ति।।

सेहत के दोहे-76

जो जस्ता केपात्र का, करता हैउपयोग।

आमंत्रित करता सदावह अड़तालीसरोग।।

सेहत के दोहे-77

फल या मीठाखाइके, तुरत पीजैनीर।

ये सब छोटीआंत में, बनते विषधरतीर।।

सेहत के दोहे-75

तेल वनस्पति खाइके, चर्बी लियोबढ़ाई।

घेरा कोलस्ट्राल तो, आज रहेचिल्लाई।।

सेहत के दोहे-74

मैदे से बिस्कुटबने, रोकेहर उत्कर्ष।

इसे खावेंरोक जो, हुये चौदह वर्ष।।

सेहत के दोहे-72

मूँगफली, तिल, नारियल, घी सरसोंका तेल।
यही खाइये नहींतो, हार्टसमझिये फेल।।

सेहत के दोहे-73

नम्बर वन सेंधानमक, कालानमक सुजान।

श्वेत नमक हैसागरी, येहै जहरसमान।।

सेहत के दोहे-71

पानी करके गुनगुना, मेथी देवभिगाय।

सुबह चबाकर नीरपी, रक्तचापसुधराय।।

सेहत के दोहे-70

जो भोजन केसाथ ही, पीता रहतानीर।

रोग एक सौतीन हों, फुट जायेतकदीर।।

सेहत के दोहे-69

भोजन करके जोहिये, केवल घंटाडेढ़।

पानी इसके बादपी, येऔषधि कापेड़।।

सेहत के दोहे-67

यदि सरसों केतेल में, पग नाखूनडुबाय।

खुजली, लाली, जलनसब, नैनोंसे गुमिजाय।।

सेहत के दोहे-68

आलू का रसअरु शहद, हल्दी पीसलगाव।

अल्प समय मेंठीक हों, जलन, फफोले, घाव।।

सेहत के दोहे-66

सत्तर रोगों कोकरे, चूनाहमसे दूर।

दूर करे येबॉंझपन, सुस्तीअपच हुजूर।।

सेहत के दोहे-65

हँसना, रोना, छींकना, भूख, प्यासया प्यार।

क्रोध, जम्हाई रोकना, समझो बंटाढार।।

सेहत के दोहे-64

दर्द, घाव, फोड़ा, चुभन, सूजन, चोट पिराई।

बीस मिनट चुंबकधरौ, पिरवाजाई हराई।।

सेहत के दोहे-63

चुंबक का उपयोगकर, येहै दवासटीक।

हड्डी टूटी होअगर, अल्पसमय मेंठीक।।

सेहत के दोहे-62

मिश्री, गुड़, शहद, ये हैंगुण कीखान।
पर सफेद शक्करसखा, समझोजहर समान।।

सेहत के दोहे-61

हल्दी तुरंत लगाइये, अगर काटले श्वान।

खतम करे येजहर को, कह गयेकवि सुजान।।

सेहत के दोहे-60

टूथपेस्ट-ब्रश छोड़कर, हर दिनदोनों जून।

दांत करें मजबूतयदि, करियेगादातून।।

सेहत के दोहे-59

देर रात तकजागना, रोगोंका जंजाल।

अपच, आँख केरोग संग, तन भीरहे निढाल।।

सेहत के दोहे-58

सुबह खाइये कुँवर-सा, दुपहरयथा नरेश।

भोजन लीजै रातमें, जैसेरंक सुरेश।।

सेहत के दोहे-57

रक्तचाप बढ़ने लगे, तब मतसोचो भाय।

कसम राम कीखाइ के, तुरंत छोड़दो चाय।।

सेहत के दोहे-56

अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास।
पानी पीजै बैठकरकभी आवेंपास।।

सेहत के दोहे-55

घूँट-घूँट पानीपियो, रहतनाव सेदूर।

एसिडिटी, या मोटापा, होवे चकनाचूर।।

सेहत के दोहे-54

भोजन करके रातमें, घूमेंकदम हजार।

डाक्टर, ओझा, वैद्यकी, लुटजाये बाजार।।

सेहत के दोहे-53

सुबह-दोपहर लीजिये, जब नियमितआहार।

तीस मिनट कीनींद लो, रोग आवे द्वार।।

सेहत के दोहे-52

दही उड़द कीदाल संग, प्याज दूधके संग।

जो खाये इकसाथ में, जीवन होबदरंग।।

सेहत के दोहे-51

सुबह-सुबह फलजूस लो, दुपहर लस्सी-छाछ।

सदा रात मेंदूध पी, सभी रोगका नाश।।

सेहत के दोहे-49

सूर्य किरण, नेचुरलहवा, भोजनसे स्पर्श।

हेल्थ बनावें आपका, पग-पगदेवें हर्ष।।

सेहत के दोहे-50

भोजन करें जमीनपर, अल्थीपल्थी मार।

चबा-चबा करखाइये, वैद्य झॉंकेंद्वार।।

सेहत के दोहे-48

ठंडा पानी पियोमत, करताक्रूर प्रहार।

करे हाजमे कासदा, येतो बंटाढार।।

सेहत के दोहे-47

सुबह-सुबह पानीपियें, घूँट-घूँट करआप।

बस दो-तीनगिलास है, हर औषधिका बाप।।

सेहत के दोहे-46

ऊर्जा मिलती हैबहुत, पियेंगुनगुना नीर

कब्ज खतम हो, पेट कीमिट जायहर पीर

सेहत के दोहे-45

धनिया की पत्तीमसल, बूंदनैन मेंडार

दुखती अँखियॉं ठीकहो, पललागे दो-चार |

सेहत के दोहे-44

पानी में गुड़डालिये, बितजाये जबरात।

सुबह छानकर पीजिये, अच्छे होंहालात।।

सेहत के दोहे-43

पानी में गुड़डालिये, बितजाये जबरात।

सुबह छानकर पीजिये, अच्छे होंहालात।।

सेहत के दोहे-42

गौमाता के दूधमें, रुईभिगाओ आप।

चूर्ण फिटकरी बॉंधिये, मिटे आँखका ताप।

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!