रविवार, 10 जुलाई 2011

एक ही दिन 163 ग्रामों में नवाचार कार्यक्रम

गर्भवती माताओं और बच्चों को समाज में पूरी सम्मान दिलाने के उद्देश्य से नवाचार कार्यक्रम पूरे गुण्डरदेही विकासखण्ड के 163 ग्रामों में जन-सहयोग एवं भागीदारी में सम्पन्न हुआइस कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 03 वर्ष तक के 7744 बच्चों का वजन एवं 9945 बच्चों को बालभोज, 351 बच्चों का अन्नप्रसान, 148 बच्चों का जन्मदिन तथा 250 गर्भवती माताओं की गोद भराई कार्यक्रम आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं, मितानीनों, सरपंचों, जनपद सदस्यों, गणमान्य नागरिकों एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 10 फरवरी 2007 को किया गया यह उल्लेखनीय रहा कि इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन इस प्रकार का कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कहीं नहीं हुआ है यह भी उल्लेखनीय रहा कि गर्भवती माताएँ सामूहिक मंच में एकसाथ एकत्र होकर गोद-भराई की रस्म पूरी करवाई, यह भी उल्लेखनीय रहा कि सभी ने एकता, भाईचारा का परिचय देते हुए बच्चों का अन्नप्रासन जन्मदिन, गोद भराई में शामिल होकर महिलाओं एवं बच्चों को सम्मानित किया जिसमें उनके घर-परिवारों, नाना-नानियों, दादा-दादीयों ने भी अपनी खुशी का इजहार किया और समाज प्रमुख, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने सहयोगी जनकयाण समिति के विचारों का स्वागत करते हुए बधाइयाँ दी इस अवसर पर यह भी ध्यान दिलाया गया कि आँगनबाड़ी केन्द्र महज पोषण आहार वितरण का केन्द्र नहीं है बल्कि यह जन-जन के विकास का केन्द्र हैजिससे महिलाओं को सामाजिक मंच प्राप्त हुआ एवं आँगनबाड़ी के प्रति लोगों का नजरिया व सम्मान बढ़ा और आँगनबाड़ी के प्रति लोगों का विचार सम्मानजनक हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!