रविवार, 10 जुलाई 2011

अभिनव पहल-महिला कमाण्डो

सामाजिक बुराई को दूर करने एवं अच्छाईयों को प्रोत्साहित करने एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने हेतु अनोखा कार्यक्रम - 17 अक्टूबर 2006 को छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला श्रीमती वीणा सेठ धर्मपत्नि श्री के.एम.सेठ (तत्कालीन राज्यपाल छ.ग. शासन रायपुर) द्वारा विशाल महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में विकासखण्ड के 163 ग्रामों की कार्य कुशलता एवं प्रदर्शन देख उन्होने आश्चर्य व्यक्त करतेहुए महिला कमाण्डो एवं समिति को बधाईयाँ दी । सहयोगी जनकल्याण समिति गुण्डरदेही ने एक बिल्कुल अलग महिला कल्याण एवं संबलीकरण के लिए उपाय निकाला है, जिसमें प्रत्येक ग्रामों से प्रशिक्षित तेज-तर्रार महिलाओं को कमाण्डो के रूप में विकासखण्ड मुख्यालय में प्रशिक्षित किया गया है, जिन्होनें अपने-अपने ग्रामों में पहुँचकर 5-5 महिला कमाण्डो को चिन्हित कर प्रशिक्षित किया है, पूरे विकासखण्ड में 815 महिला कमाण्डो के रूप में तैयार है, जो ग्रामों में सामाजिक अच्छाईयों को प्रोत्साहित करता है एवं बुराईयों का दमन करने का कार्य कर रही है, इसके साथ ही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामों तक पहुँचाना, उसकी प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए उसका लाभ दिलवाने का कार्य कर रही हैं। साथ ही साथ समूहों की बैंठकें आयोजित करना, उन्हें बैंक लिंकेज करवाना, उसका खाता-बही संधारण करना तथा उसकी आवश्यकता एवं सोंच को महिलाओं के कल्याण के लिए कमाण्डो के रूप मे कार्य कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!