रविवार, 10 जुलाई 2011

नाबार्ड के सौजन्य से साबुन निर्माण प्रशिक्षण देकर महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ने की पहल

बालोद, गुण्डरदेही विकासखण्ड की ग्रामीण महिलाओं को जो स्व-सहायता समूहों से जुड़ी हुई है उन्हें नाबार्ड के सौजन्य से 05 दिवसीय प्रशिक्षण देकर 40 समूहों की 400 महिलाओं को गुण्डरदेही विकासखण्ड में प्रशिक्षित किया तथा वे समूह प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर आय अर्जित कर रही हैनाबार्ड के सौजन्य से नेतृत्व क्षमता, समूह प्रबंधन, बैंक लिंकेज, व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया, जिससे महिला समूहों में गजब की जागृति देखने में आई जिससे प्रभावित होकर नाबार्ड ने निम्नानुसार कार्यक्रम समिति को प्रदान किया है
  • नाबार्ड के सौजन्य से 200 नवीन समूहों का गठन एवं बैंक लिंकेज कार्य अवधि 03 वर्ष

  • विकासखंड-गुण्डरदेही नाबार्ड के सौजन्य से 200 निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करते हुए बैंक लिंकेज करवाया अवधि 08 माह 

  • विकासखण्ड-पाटन, जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) नाबार्ड के सौजन्य से पूरे भारत वर्ष में प्रथम एस. एच. जी. रिसोर्स सेन्टर का गुण्डरदेही, अवधि 03 वर्ष।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!