रविवार, 10 जुलाई 2011

गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करनेवालों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने की पहल

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत गुण्डरदेही में 91 नवीन समूहों का गठन कर 32 समूहों को प्रथम ग्रेडिंग एवं बालोद में 75 समूहों का गठन कर 41 समूहों को प्रथम ग्रेडिंग तक पहुँचाया गया है एवं द्वितीय ग्रेडिंग हेतु प्रयास जारी है । उक्त कार्यक्रम जिला पंचायत दुर्ग के सौजन्य एवं जनपद पंचायत  गुण्डरदेही एवं बालोद के साथ मिलकर किया गया है । इसी प्रकार बालोद विकासखण्ड में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत 120  समूहों के  1200 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है उनमें से 10 समूह वर्तमान में साबुन व्यवसाय कर आय अर्जित कर रही है तथा अपने समूहों को सशक्त बना रही हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय गणना

आप भी चौक गये ना? क्योंकि हमने तो नील तक ही पढ़े थे..!