स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत गुण्डरदेही में 91 नवीन समूहों का गठन कर 32 समूहों को प्रथम ग्रेडिंग एवं बालोद में 75 समूहों का गठन कर 41 समूहों को प्रथम ग्रेडिंग तक पहुँचाया गया है एवं द्वितीय ग्रेडिंग हेतु प्रयास जारी है । उक्त कार्यक्रम जिला पंचायत दुर्ग के सौजन्य एवं जनपद पंचायत गुण्डरदेही एवं बालोद के साथ मिलकर किया गया है । इसी प्रकार बालोद विकासखण्ड में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत 120 समूहों के 1200 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है उनमें से 10 समूह वर्तमान में साबुन व्यवसाय कर आय अर्जित कर रही है तथा अपने समूहों को सशक्त बना रही हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें